वाराणसी में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, बनारस शाखा में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से हुई, जिसके बाद अध्यक्ष डॉ. एस. पी. सिंह और सचिव डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी ने उपस्थित चिकित्सकों को संबोधित किया।सायंकाल में आईएमए ब्लड बैंक के नवनिर्मित प्रतीक्षालय का उद्घाटन प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’ के कर कमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने आईएमए ब्लड बैंक की सेवाओं की सराहना की और सरकार की ओर से सभी नागरिकों को स्वास्थ्य एवं शिक्षा उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता दोहराई।
अध्यक्ष डॉ. एस. पी. सिंह ने देश की अखंडता और एकता को बनाए रखने के लिए समाज को जागरूक रहने का आह्वान किया, वहीं मानद सचिव डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सच्ची स्वतंत्रता वही है जब हम अपने कार्य को ईमानदारी से करें। उन्होंने शाखा की गतिविधियों की जानकारी दी और बताया कि ब्लड बैंक में अब ल्यूकेडिप्लिटेड रक्त उपलब्ध है, जो पूर्वांचल में सिर्फ काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बाद यहाँ मिल रहा है।इस अवसर पर निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अनुराग टंडन ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।समाजिक सचिव डॉ. रितु गर्ग ने धन्यवाद ज्ञापन किया।कार्यक्रम में प्रदेश और बनारस शाखा के अनेक वरिष्ठ चिकित्सक, पदाधिकारी और सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे।