इंजीनियर ने आर्मी अफसर बनकर 20 लड़कियों से ठगी

यूपी पुलिस ने बुलंदशहर से एक सिविल इंजीनियर कुलदीप उर्फ नवीन सिंह को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने सेना के मेजर बनकर मैट्रिमोनियल साइट्स पर प्रोफाइल बनाया और लड़कियों को झांसा देकर लाखों रुपए ऐंठे।पुलिस जांच में सामने आया कि कुलदीप ने 4 साल में करीब 20 लड़कियों को फंसाया। वह हर बार गूगल से सेना के अफसरों की फोटो लगाकर नई पहचान बनाता और खुद को “मेजर” बताकर अमीर घर की लड़कियों से दोस्ती करता। फिर “पापा की तबीयत खराब है”, “घर बनवाना है”, या “ऑपरेशन सिंदूर में बिजी हूं” जैसी बातें करके उनसे पैसे मांगता।बागपत की एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी। 

आरोपी ने उससे शादी का वादा किया और भावनात्मक ब्लैकमेल कर 2.73 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर 14 अगस्त को बुलंदशहर से आरोपी को दबोच लिया।जांच में पता चला कि कुलदीप ने 2014 में मेरठ से इंजीनियरिंग की थी और 2015 में शादी हुई। नौकरी छूटने के बाद पैसों की तंगी से परेशान होकर 2021 से ठगी का धंधा शुरू किया। वह कभी किसी लड़की से वीडियो कॉल नहीं करता था और जब कोई ज्यादा सवाल पूछता तो उसे ब्लॉक कर देता।पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी गृह मंत्रालय का आईडी कार्ड, कई सिम, आधार-पैन कार्ड और बैंक दस्तावेज बरामद किए हैं। आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है और पुलिस अब उन बाकी लड़कियों की तलाश कर रही है जिनसे उसने धोखाधड़ी की थी। 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post