राजनीतिक गलियारों में सनसनी फैलाने वाली घटना रायबरेली में घटी, जहां समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर दो युवकों ने हमला कर दिया। घटना मिलएरिया थाना क्षेत्र के सारस चौराहे की है, जहां स्वामी प्रसाद मौर्य फतेहपुर जाते समय कुछ देर के लिए रुके थे। इसी दौरान स्वागत के बहाने पहुंचे दो युवकों ने उन्हें माला पहनाते वक्त थप्पड़ मार दिया।घटना के बाद मौर्य समर्थकों में भारी आक्रोश फैल गया। नाराज कार्यकर्ताओं ने दोनों युवकों को मौके पर ही पकड़कर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।इस हमले का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि स्वागत के लिए भीड़ में शामिल दो युवक अचानक आगे बढ़ते हैं और माला पहनाने के दौरान थप्पड़ जड़ देते हैं। घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था और नेताओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।घटना की जानकारी मिलते ही मिलएरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक युवकों की पहचान और हमले के पीछे की मंशा की जांच की जा रही है।
रायबरेली के पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जा रहा है।हमले की खबर मिलते ही समाजवादी पार्टी के कई नेताओं ने नाराज़गी जाहिर की है और इसे सुरक्षा चूक बताया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस घटना पर स्वामी प्रसाद मौर्य स्वयं भी बयान दे सकते हैं।