मुरादाबाद में पुलिस ने शुक्रवार देर रात सेक्स रैकेट चलाने वाले दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। दोनों के पैरों में गोली लगी है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को हर्बल पार्क के पास आरोपियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। घेराबंदी करने पर आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।ये वही आरोपी हैं, जिनके चंगुल से हाल ही में तीन लड़कियां किसी तरह भागकर बच पाई थीं। 19 अगस्त को जम्मू-हावड़ा सियालदह एक्सप्रेस में बिना टिकट यात्रा करते समय टीटीई को तीन लड़कियां मिलीं।
पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्हें मुरादाबाद के कांशीराम नगर में महीनों तक बंधक बनाकर रखा गया और देह व्यापार में धकेला गया।बाल कल्याण समिति को सौंपे जाने के बाद काउंसलिंग के दौरान लड़कियों ने खुलासा किया कि दिल्ली और मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से झांसा देकर ले जाया गया और पहले रेप किया गया, फिर ग्राहकों को सौंपा गया। इस रैकेट में सचिन नामक युवक, पिंकी नाम की महिला और उसके सहयोगी शामिल थे।घटना का संज्ञान लेते हुए एसएसपी सतपाल अंतिल ने पांच टीमें बनाई थीं। पुलिस के मुताबिक, घायल आरोपियों का इलाज चल रहा है और उनके बाकी साथियों की तलाश जारी है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और पीड़िताओं को सुरक्षा देने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।