गाजीपुर में "नो हेलमेट, नो फ्यूल" अभियान का अनोखा असर देखने को मिला। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने आदेश दिया है कि 30 सितंबर तक पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट वालों को ईंधन नहीं मिलेगा।कई पेट्रोल पंप पर इस नियम का पालन तो हुआ, लेकिन बाइक सवारों ने इसका तोड़ भी निकाल लिया। लोग एक-दूसरे से हेलमेट उधार लेकर पेट्रोल भरवाने लगे। मीडिया टीम के पहुंचने पर कई लोग हेलमेट पहने दिखे, वहीं कुछ बिना हेलमेट के भी ईंधन लेते नजर आए।
मीडिया की मौजूदगी देखते ही पंप कर्मियों ने बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल देना रोक दिया। इसके बाद बाइक सवारों ने तुरंत नया तरीका अपनाया जो लोग पेट्रोल भरवा चुके थे, वे अपना हेलमेट दूसरों को पकड़ा देते और इस तरह हेलमेट का आदान-प्रदान चलता रहा।
Tags
Trending