अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हराया, जादरान-अटल की 113 रन की साझेदारी और स्पिनरों की घातक गेंदबाजी से दर्ज की बड़ी जीत

शारजाह में खेले गए ट्राई सीरीज टी-20 मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। हाल ही में देश में आई त्रासदी के बीच यह जीत अफगान खिलाड़ियों के लिए बेहद खास रही।पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 169 रन बनाए। टीम की पारी की रीढ़ बनी इब्राहिम जादरान (65 रन) और सिदीकुल्लाह अटल (64 रन) की शानदार 113 रनों की साझेदारी। यह अफगानिस्तान की टी-20 इतिहास में दूसरी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही। हालांकि, इनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। पाकिस्तान की ओर से फहीम अशरफ ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए।170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। फजलहक फारूकी ने पहले ही ओवर में सैम अय्यूब को शून्य पर आउट किया। इसके बाद अफगान स्पिनरों—राशिद खान, नूर अहमद और मोहम्मद नबी—ने पाक बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा और लगातार विकेट झटके। 

पाकिस्तान की आधी टीम 82 रन तक पवेलियन लौट चुकी थी।अंत में हारिस रऊफ (34* रन, 16 गेंद) ने तेजी से रन बनाए और स्कोर को 150 से ऊपर पहुंचाया, लेकिन उनकी पारी पाकिस्तान को जीत तक नहीं ले जा सकी। टीम 9 विकेट खोकर 151 रन ही बना पाई और मुकाबला अफगानिस्तान के नाम रहा। 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post