पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर तेज़ रफ्तार कार ट्रक से टकराई, 3 लोगों की मौत

अमेठी के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार, हादसा बाजार शुक्ल क्षेत्र के पास 60.1 किलोमीटर के निशान के पास हुआ। ट्रक कैंटिन की ओर मुड़ रहा था, तभी तेज़ रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। कार में सवार तीन लोग मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना मिलने पर पुलिस और आपातकालीन टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुँची और कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। 

उन्हें तुरंत सीएचसी बाजार शुक्ल भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने सभी को मृतक घोषित कर दिया।स्थानीय लोगों का कहना है कि एक्सप्रेस-वे पर गति नियंत्रण और सड़क सुरक्षा के पर्याप्त उपाय न होने के कारण यह हादसा हुआ। प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और भविष्य में ऐसे हादसों से बचाव के लिए सुरक्षा उपाय बढ़ाने का आश्वासन दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post