सोनाक्षी सिन्हा का सख़्त संदेश, बिना इजाज़त मेरी तस्वीरें इस्तेमाल कीं तो या तो हटाओ वरना बिल भेज दूंगी या एक्शन लूंगी

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने उन ब्रांड्स पर नाराज़गी जताई है, जिन्होंने उनकी तस्वीरें बिना अनुमति अपनी ऑफिशियल वेबसाइट्स पर इस्तेमाल की हैं। सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर ब्रांड्स को चेतावनी दी है कि या तो तुरंत तस्वीरें हटा दी जाएं, वरना वह उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी।सोनाक्षी ने लिखा "मैं अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग करती हूं और देखा कि कई ब्रांड्स की वेबसाइट्स पर मेरी तस्वीरें दिखाई जा रही हैं, जबकि न तो अनुमति ली गई और न ही मुझसे पूछा गया। जब कोई आर्टिस्ट आपके कपड़े या ज्वेलरी पहनता है तो पोस्ट में आपको क्रेडिट दिया जाता है, लेकिन उन्हीं तस्वीरों को आपकी वेबसाइट पर दिखाना ठीक नहीं है। चलिए चीजों को नैतिक बनाए रखते हैं।"उन्होंने आगे लिखा "मेरी तस्वीरें हटा दें, इससे पहले कि मैं आपके खिलाफ पब्लिक एक्शन लेना शुरू करूं। या फिर मुझे बता दें कि अपना बिल कहां भेजूं,

फैसला आपका।"सोनाक्षी की इस पोस्ट पर एक्ट्रेस तब्बू ने भी सहमति जताई और इसे री-पोस्ट कर लिखा "शुक्रिया सोनाक्षी, मेरी भी यही सोच है।" जिस पर सोनाक्षी ने जवाब दिया "मैं जानती थी कि मैं अकेली नहीं हूं।"फिल्मों की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में जुलाई में रिलीज हुई मिस्ट्री-हॉरर फिल्म निकिता रॉय में परेश रावल और अर्जुन रामपाल के साथ नज़र आई थीं। 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post