स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल, गड़वाघाट में विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की शाखाओं – गड़वाघाट, जगतगंज, घोरावल, चुर्क एवं बनपुरवा के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक सचिव बाबा प्रकाश ध्यानानंद ने स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। प्रारंभ में संगीत शिक्षक योगेश राय ने अपने मधुर गीत से वातावरण को भावपूर्ण बना दिया।प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर सिंह की उपस्थिति में प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों में आयोजित हुई।
छात्रों ने ज्ञान और तर्कशक्ति का अद्भुत प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान गड़वाघाट, द्वितीय स्थान घोरावल, तृतीय स्थान बनपुरवा। वही सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान गड़वाघाट, द्वितीय स्थान बनपुरवा, तृतीय स्थान घोरावल शाखा रही। इस अवसर पर अतिन्द्र कुमार सिंह, दशरथ लाल, अमित, तिवारी सर, संतोष विश्वकर्मा, उमेश जायसवाल, मनोहर लाल समेत सभी शिक्षकगण मौजूद रहे। सभी ने विजेता छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों व शिक्षकों ने छात्रों की मेहनत और समर्पण की सराहना की तथा भविष्य में ऐसे आयोजनों को और बड़े स्तर पर करने का संकल्प लिया।