चंदौली जिले के खनन विभाग ने अगस्त माह में राजस्व संग्रह का लक्ष्य पार कर लिया। जहां शासन ने 3.32 करोड़ रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया था, वहीं विभाग ने 3.40 करोड़ रुपये से अधिक राजस्व जमा किया।डीएम चंद्रमोहन गर्ग के निर्देश पर खनन अधिकारी गुलशन कुमार की टीम ने लगातार कार्रवाई की। अगस्त महीने में 144 वाहनों का अनियमितता के लिए चालान किया गया। वाहन मालिकों ने ऑनलाइन जुर्माना भरने के बाद ही वाहन छुड़ाए।अप्रैल से अगस्त तक विभाग ने रिकॉर्ड प्रदर्शन किया है। इस अवधि में निर्धारित 20.26 करोड़ रुपये के लक्ष्य के मुकाबले 27.26 करोड़ रुपये से अधिक राजस्व प्राप्त हुआ।
खनन अधिकारी ने कहा कि ओवरलोडिंग और बिना परमिट खनिज ढोने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।खनन विभाग की सख्ती से जहां अवैध खनन और परिवहन पर रोक लग रही है, वहीं राजस्व संग्रह में भी बेहतर नतीजे सामने आए हैं।