वाराणसी में कैंट थाना पुलिस ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। यह कदम MP/MLA कोर्ट के आदेश के बाद उठाया गया, जिसमें अदालत ने अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह की याचिका पर सुनवाई के बाद पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। याचिका में आरोप लगाया गया था कि मौर्य ने 2023 में एक इंटरव्यू के दौरान तुलसीदास और रामचरित मानस पर विवादित टिप्पणी की थी, जिससे करोड़ों हिंदू भावनाएं आहत हुई हैं।स्वामी प्रसाद मौर्य पहले भी विवादित बयानों और टिप्पणियों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच गंभीरता से की जाएगी और आरोपित के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।वहीं, अधिवक्ता अशोक कुमार जाटव ने कहा कि यह मामला सिर्फ व्यक्तिगत विवाद नहीं बल्कि करोड़ों धार्मिक भावनाओं से जुड़ा हुआ है। उन्होंने अदालत में साक्ष्य प्रस्तुत कर कहा कि मौर्य की टिप्पणियों से समाज में आक्रोश और असंतोष फैल सकता है।पुलिस फिलहाल मामले के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है, जिसमें इंटरव्यू की रिकॉर्डिंग, साक्ष्य और अन्य दस्तावेज शामिल हैं।