मिर्जापुर में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नीरज गुप्ता, जो मुकेरी बाजार का निवासी है, 10 दिनों से पुलिस की पकड़ से बाहर था।पीड़िता की मां ने 23 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया था कि नीरज उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी भी दी थी।
एसएसपी सोमेन बर्मा ने मामले की जांच सीओ सिटी विवेक जावला को सौंपी और कटरा कोतवाली पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक लल्लन यादव की टीम ने 2 सितंबर को नीरज गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।
Tags
Trending