वाराणसी कैंट जीआरपी ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लगभग 300 लापता मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपए बताई जा रही है। बरामद मोबाइलों को आज जीआरपी क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में उनके असली मालिकों को सौंपा गया।लंबे समय से मोबाइल चोरी और गुमशुदगी की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए वाराणसी कैंट जीआरपी की टीम ने सर्विलांस और तकनीकी सहयोग के माध्यम से इन मोबाइलों का पता लगाया।
मोबाइल पाकर उनके असली मालिकों के चेहरे पर खुशी देखकर यह साफ था कि जीआरपी की टीम ने शानदार कार्य किया। कई मोबाइल धारकों ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका खोया हुआ मोबाइल कभी वापस मिलेगा। जीआरपी अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे ताकि यात्रियों की सुरक्षा और उनकी सम्पत्ति की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।
Tags
Trending