मिर्जापुर के मड़िहान थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में शाम एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान कुसुम (27 वर्ष), पत्नी जियुत हरिजन के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, कुसुम का अपनी जेठानी से विवाद हुआ था। विवाद के बाद उसने कच्चे मकान में फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों ने जब उसे देखा तो तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कुसुम के पति मजदूरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं और उसके दो छोटे बच्चे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Tags
Trending