प्रयागराज के धूमनगंज क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है। बीसीए की छात्रा स्नेहा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। स्नेहा कौशांबी जिले के सरायअकिल के रूसहाई गांव निवासी मनोज कुमार तिवारी की बेटी थी। वह धूमनगंज के हरवारा मोहल्ले में किराए के कमरे में रहती थी और झलवा स्थित केपी उच्च शिक्षा संस्थान से बीसीए कर रही थी। उसके साथ उसके दो भाई सचिन और देवेंद्र भी रहते थे। कुछ दिनों से वह कॉलेज नहीं जा रही थी, जिस पर उसके बड़े भाई ने उसे डांटा था।
सुबह जब उसके भाई जागे तो उसका कमरा अंदर से बंद मिला। काफी आवाज देने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। खिड़की से झाँकने पर देखा कि स्नेहा फंदे पर लटकी हुई थी।पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह मामला पढ़ाई और कॉलेज न जाने पर भाई की नाराजगी से जुड़ा हो सकता है। पुलिस ने छात्रा का मोबाइल जब्त कर जांच कर रही है।