योगी ने दिव्यांग को इलेक्ट्रॉनिक छड़ी दी, जनसेवकों से अच्छा व्यवहार रखने की चेतावनी दी

लखनऊ में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए पीड़ितों की समस्याएँ सुनीं। प्रयागराज के CRPF जवान समेत 50 से अधिक लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुँचे थे। मुख्यमंत्री ने सभी की समस्याएँ ध्यान से सुनीं और अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।सहारनपुर से आई एक महिला ने बताया कि राशन कार्ड न होने के कारण राशन डीलर अभद्रता करता है। इस पर CM ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए और कहा कि जनसेवकों को आमजन से अच्छा व्यवहार करना चाहिए, दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं होगा।जनता दर्शन में सबसे अधिक शिकायतें जमीन विवाद से संबंधित थीं। प्रयागराज से आए CRPF जवान ने जमीन कब्जे की समस्या बताई। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को समाधान करने के निर्देश दिए। शामली से आई महिला ने भी जमीन कब्जे को लेकर शिकायत की, जिस पर मुख्यमंत्री ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।मंजू देवी त्रिपाठी नाम की एक महिला ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की माँग की। CM ने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद को इलाज के लिए आर्थिक मदद देती है और अस्पताल से अनुमानित खर्च का पत्र बनवाकर भेजने को कहा।

गाजीपुर से आए दिव्यांग उधम यादव ने पेंशन बढ़ाने, आयुष्मान कार्ड, हैंडपंप और आवास दिलाने की माँग की। मुख्यमंत्री ने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिए और उन्हें इलेक्ट्रॉनिक वॉकिंग स्टिक प्रदान की।इसके साथ ही CM ने बच्चों को दुलारते हुए चॉकलेट-टॉफी दी और उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी लेकर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post