"आठवें वेतन आयोग के औपचारिक गठन व आउटसोर्सिंग के विरोध में बरेका मेंस यूनियन का प्रदर्शन"

आज दिनांक 19 सितंबर 2025 को आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन, नई दिल्ली के आह्वान पर बरेका में डी एल डब्ल्यू मेंस यूनियन के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन और सभा का आयोजन किया गया।प्रदर्शन आठवें वेतन आयोग के औपचारिक गठन, प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस की सीलिंग लिमिट को सातवें वेतन आयोग के आधार पर निर्धारित करने तथा बरेका में बढ़ रही आउटसोर्सिंग, ऑफ लोडिंग और ठेकेदारी प्रथा का विरोध करने के लिए किया गया।शाम 4 बजे कारखाने के पूर्वी द्वार से शुरू हुआ यह जुलूस प्रशासन भवन तक पहुँचा और वहाँ सभा में परिवर्तित हो गया।सभा का संचालन यूनियन के महामंत्री अरविन्द श्रीवास्तव ने किया।

उन्होंने कहा कि सरकार ने भले ही आठवें पे कमीशन की घोषणा की हो, लेकिन जब तक औपचारिक कमेटी का गठन नहीं होता, तब तक कर्मचारियों की शंका दूर नहीं हो सकती। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समय रहते प्रशासन ने आउटसोर्सिंग और कर्मचारियों पर डाले जा रहे काम के बोझ पर रोक नहीं लगाई, तो यूनियन लंबी लड़ाई के लिए मजबूर होगी।एआईआरएफ के जोनल सचिव डॉक्टर प्रदीप शर्मा ने कर्मचारियों से एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया और भरोसा दिलाया कि एआईआरएफ हर मोर्चे पर उनके साथ खड़ा रहेगा।सभा को कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार ने अध्यक्षता की।

Post a Comment

Previous Post Next Post