मांडा में 4 साल के बच्चे की संदिग्ध मौत, पुलिस को नहीं दी गई सूचना

मांडा खास गांव में शनिवार को एक चार वर्षीय बच्चे की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक आदित्य, अभिषेक द्विवेदी का बेटा था। घटना के समय पिता इलाज के लिए बनारस में थे, जबकि घर पर दादी, चाचा और मां मौजूद थीं।सुबह आदित्य कमरे में खून से लथपथ मिला, उसके सिर पर गंभीर चोट थी। स्वजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांडा लेकर पहुंचे और डॉक्टरों को बताया कि वह सीढ़ियों से गिर गया था। 

अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।इसके बाद परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए सीधे डेंगुरपुर गंगा घाट ले गए और शाम को पिता के आने पर अंतिम संस्कार कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चे की मौत सामान्य नहीं, बल्कि हमला करने से हुई है। थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी, इसलिए जांच और कार्रवाई नहीं हो सकी। परिवारजन भी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post