प्रयागराज में ट्रैक्टर-कार की भिड़ंत, हादसे के बाद चालक फरार

मेजा थाना क्षेत्र के सिरसा मार्ग पर शुक्रवार रात ट्रैक्टर और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा सोरांव गांव के पास हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैगनआर कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और रेडिएटर फटने से धुआं निकलने लगा। 

धुएं को देखकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।कार चालक पवन केसरवानी ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि गलती कार चालक की थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post