प्रयागराज में लूट का आरोपी रंजीत पासी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, तमंचा और चोरी की बाइक बरामद

हंडिया पुलिस ने लूट के वांछित आरोपी रंजीत पासी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वह माधोपुर पुलिया के पास मौजूद है। घेराबंदी होते ही आरोपी भागने लगा और पुलिस पर फायर भी किया, लेकिन दबोच लिया गया। उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी से एक अवैध तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की। 

पूछताछ में रंजीत ने स्वीकार किया कि उसने 20 सितंबर को बरौत ओवरब्रिज पर अपने साथियों संग बाइक, मोबाइल और नकदी लूटी थी। इस मामले में उसका एक साथी पहले ही जेल भेजा जा चुका है। 22 वर्षीय रंजीत पासी, ग्राम गोपालीपुर (थाना सरायममरेज) का निवासी है और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, धमकी, छेड़खानी और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का नेतृत्व थाना हंडिया प्रभारी निरीक्षक नितेन्द्र कुमार शुक्ला ने किया। पुलिस ने आरोपी पर नया मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post