चंदौली में अधिवक्ता हत्याकांड, कांग्रेस नेता दंगल यादव और दो बेटे नामजद

सिरसी गांव में अधिवक्ता कमला यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेता और उनके दो बेटों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मृतक की पत्नी शकुन्तला देवी ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि कांग्रेस पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश मुख्य महासचिव दंगल यादव और उनके बेटे सोनू उर्फ संदीप तथा प्रद्युम्न ने साजिश के तहत गोली मारकर उनके पति की हत्या की।गुरुवार शाम कमला यादव कचहरी से लौटकर घर पहुंच रहे थे, तभी उनके बड़े भाई दंगल यादव ने लाइसेंसी पिस्टल से कई राउंड फायर कर दिया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों भाइयों के बीच पुश्तैनी जमीन और बैंक लोन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। घटना से कुछ घंटे पहले ही कचहरी में दोनों भाइयों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद दंगल यादव ने धमकी दी थी।पुलिस ने शकुन्तला देवी की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 (01) में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि, घटना के तीन दिन बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post