चंदौली पुलिस ने चार बाइक चोर गिरफ्तार, 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद

पुलिस ने बाइक चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने कुल 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनमें कुछ राजस्थान से चुराई गईं थीं। एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि चकिया और शहाबगंज पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि वाहन चोर बाइक से पंचवनिया तिराहे की ओर आ रहे हैं। चेकिंग के दौरान बबुरी क्षेत्र के पिपरा कला निवासी सचिन को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने मुगलसराय स्टेशन से बाइक चोरी की बात कबूल की। 

इसके बाद पुलिस ने भीषमपुर निवासी परवेज मुशर्रफ उर्फ आजाद के गैरेज से सात बाइकें बरामद कीं। वहीं, पिपरा कला निवासी विजय कुमार के घर और दुकान से एक स्प्लेंडर बाइक व अन्य पार्ट्स मिले। पुलिस ने पिपरा कला निवासी दीपक कुमार के घर से भी एक बाइक बरामद की। आरोपियों ने बताया कि वे संगठित गिरोह बनाकर चंदौली और राजस्थान के अलग-अलग इलाकों से बाइकें चोरी करते थे। पकड़े गए चारों आरोपियों—सचिन, परवेज मुशर्रफ, विजय कुमार और दीपक कुमार—को जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post