अयोध्या में शुक्रवार देर रात पुलिस ने रानी सती गेस्ट हाउस पर छापा मारकर सेक्स रैकेट का खुलासा किया। इस दौरान 11 लड़कियों को पकड़ा गया, जबकि गेस्ट हाउस मालिक और उसके दो सहयोगी भी गिरफ्तार किए गए। छापेमारी के दौरान गेस्ट हाउस में अफरा-तफरी मच गई। कई लड़कियां भागने लगीं, लेकिन बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। थाने ले जाते समय सभी ने दुपट्टे से चेहरा ढक लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि गेस्ट हाउस मालिक लड़कियों को बिहार और गोरखपुर से लाकर यहां ठहराता था और शक न हो इसलिए उन्हें बाहर निकलने नहीं देता था।
उनके खाने-पीने का इंतजाम भी गेस्ट हाउस में ही होता था। SP सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि एक लड़की के पास से 1.35 लाख रुपए कैश बरामद हुआ है। छापेमारी में 4 थानों की टीम, 25 पुलिसकर्मी और 6 महिला सिपाहियों ने हिस्सा लिया। पुलिस ने गेस्ट हाउस को सील कर दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें गेस्ट हाउस में रैकेट चलने की जानकारी नहीं थी, लेकिन देर रात यहां काफी चहल-पहल रहती थी। चार दिन पहले पुलिस ने यहां पूछताछ की थी, पर उस समय कोई ठोस सबूत नहीं मिला था। इस बार पुख्ता सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई।
