भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने कहा है कि शिवम दुबे जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ी 2026 टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में भारत के लिए अहम साबित होंगे। दुबे जैसे खिलाड़ी, जो चार ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं, टीम को अतिरिक्त विकल्प देते हैं और मुश्किल परिस्थितियों में मदद करते हैं।मोर्केल ने दुबई में टीम के नेट अभ्यास के दौरान कहा कि वे खिलाड़ियों को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों पर बराबर मेहनत करने के लिए प्रेरित करते हैं। कई बार खिलाड़ी अभ्यास में किसी एक पहलू पर ज्यादा ध्यान देते हैं, लेकिन टीम को हर स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प तब काम आते हैं जब मुख्य गेंदबाज रन खर्च कर रहे होते हैं और ऐसे में टीम को किसी अतिरिक्त खिलाड़ी की जरूरत होती है।
मोर्केल ने यह भी कहा कि दुबई और अबू धाबी की पिचों पर घास और ओस का असर हो सकता है, इसलिए परिस्थितियों के अनुसार रणनीति में बदलाव करना पड़ सकता है। मैच से पहले पिच देखकर अंतिम फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कुलदीप यादव की तारीफ की। इंग्लैंड दौरे पर उन्हें मैच समय कम मिला, फिर भी उन्होंने प्रैक्टिस में मेहनत जारी रखी। मोर्केल ने कहा कि कुलदीप को वाइट बॉल क्रिकेट की तैयारी का तरीका अच्छी तरह पता है और टीम अपने नियंत्रण में जितना संभव हो उस पर ध्यान केंद्रित कर रही है।