गाजीपुर में जमीन हड़पने के मामले में कुख्यात बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे और विधायक अब्बास अंसारी सोमवार को सीजेएम कोर्ट में पेश हुए। यह मामला 2023 में दर्ज हुआ था, जिसमें व्यापारी नेता अबू फखर खान ने आरोप लगाया था कि उनकी जमीन जबरन हड़प ली गई।शिकायत के अनुसार, 2012 में मुख्तार अंसारी लखनऊ जेल में बंद थे। तब उन्होंने अबू फखर को जेल बुलाकर दबाव बनाते हुए उनकी रौजा स्थित जमीन की रजिस्ट्री अपने परिजनों के नाम कराई। डर के कारण अबू फखर ने रजिस्ट्री अब्बास अंसारी के नाम कर दी। आरोप है कि बाद में रजिस्ट्री के बदले दिए गए पैसे भी धमकाकर ब्लैंक चेक से वापस ले लिए गए। इस मामले में धारा 386, 342, 420 और 120B IPC के तहत केस दर्ज है। आरोपियों में अब्बास अंसारी, आतिफ रजा, अनवर शहजाद और अफरोज शामिल हैं। सुनवाई के दौरान चार्ज तय नहीं हो सका क्योंकि आरोपी अफरोज बरेली जेल में बंद है।
अदालत ने अगली सुनवाई 24 सितंबर तय की है और सभी आरोपियों की उपस्थिति अनिवार्य कर दी है। रोचक बात यह है कि इस मामले के मुख्य गवाह अबू फखर और मुख्तार अंसारी अब इस दुनिया में नहीं हैं, फिर भी मुकदमा अब्बास अंसारी और अन्य पर चल रहा है।