भदोही में लोजपा में बड़े बदलाव, कमल तिवारी बने प्रदेश महासचिव, धनंजय

भदोही (संत रविदास नगर) में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) में बड़े स्तर पर बदलाव किए गए हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश पर यूपी पूर्वी के अध्यक्ष राजीव पासवान ने दो महत्वपूर्ण नियुक्तियाँ की हैं। भदोही जिले के विश्वनाथपुर निवासी कमलेश तिवारी (कमल) को प्रदेश सचिव से पदोन्नत कर हाल महासचिव बनाया गया है। वहीं रैमलपर, भदोही के धनंजय दुबे को प्रदेश संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई है। हाल ही में दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में हुई बैठक में चिराग पासवान ने कमल तिवारी के नेतृत्व की सराहना की। 

कमल तिवारी के प्रयासों से भदोही, प्रयागराज, मिर्जापुर और सोनभद्र में पार्टी को मजबूती मिली है। इस नई जिम्मेदारी पर कमल तिवारी ने राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश अध्यक्ष का आभार जताया और कहा कि वे पार्टी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। इन नियुक्तियों पर पार्टी के जिलाध्यक्ष विकास दुबे, राहुल तिवारी, अमित शुक्ला और अन्य कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post