वाराणसी में ACP ने पकड़ा सेक्स रैकेट, होमस्टे की आड़ में चल रहा था कारोबार

वाराणसी में एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बीएचयू हैदराबाद गेट के पास एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। चितईपुर इलाके में किराए पर मकान लेकर ‘एसएस गेस्ट हाउस’ के नाम से यह कारोबार चलाया जा रहा था। यहाँ युवक-युवतियों से ऑनलाइन बुकिंग लेकर ग्राहकों को बुलाया जाता था। इसमें बड़े संस्थानों से जुड़े लोग भी ग्राहक बनकर आते थे।कुछ दिनों पहले एक ग्राहक से विवाद होने पर पुलिस को इस अवैध गतिविधि की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। मौके से कुल 17 लोगों को पकड़ा गया, जिनमें 9 महिलाएं, 2 ग्राहक पुरुष और 5 कर्मचारी शामिल थे।

साथ ही गेस्ट हाउस का मालिक भी पुलिस की गिरफ्त में आया।तलाशी में पुलिस को कंडोम, ताकत बढ़ाने वाली दवाइयाँ और अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिली। सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post