चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के कटरिया के पास सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नेशनल हाईवे पर चंदौली से वाराणसी जा रहे बाइक सवार को पीछे से आए ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 50 वर्षीय राजेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। राजेश कुमार बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चरवा बरवा गांव के निवासी थे।
टक्कर लगते ही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल व्यक्ति को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।पुलिस ने बताया कि दोनों वाराणसी जा रहे थे और कटरिया के पास ट्रेलर की टक्कर से हादसा हुआ। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में मातम छा गया।