विन्ध्याचल स्टेशन का नाम अब विन्ध्याचल धाम रेलवे स्टेशन’ होगा

मिर्जापुर में वर्षों से चल रही मांग को उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरा कर दिया है। अब विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘विन्ध्याचल धाम रेलवे स्टेशन’ कर दिया गया है। गृह मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद 29 अगस्त को प्रदेश सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी की। नया नाम अंग्रेज़ी में “VINDHYACHAL DHAM RAILWAY STATION” और हिंदी में “विन्ध्याचल धाम रेलवे स्टेशन” लिखा जाएगा।प्रमुख सचिव अजय चौहान द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, नाम परिवर्तन तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है। संबंधित विभागों जैसे सर्वे ऑफ इंडिया, रेलवे मंत्रालय, डाक विभाग और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय को जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इसे यूपी गजट में प्रकाशित करने के लिए प्रयागराज स्थित मुद्रण निदेशालय को भी आदेश दिया गया है।स्टेशन का नाम बदलने का उद्देश्य विन्ध्याचल धाम, 

जहाँ देवी विंध्यवासिनी का प्रसिद्ध मंदिर है, की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को और स्पष्ट करना है। स्थानीय लोगों की लंबे समय से यह मांग रही थी कि स्टेशन का नाम आस्था से जुड़ा हो, जिसे अब सरकार ने स्वीकार कर लिया है।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post