गंगा में डूबा 15 वर्षीय किशोर, 20 घंटे बाद भी नहीं मिला शव

वाराणसी के जैतपुरा बड़ी बाजार का रहने वाला 15 वर्षीय अरशद अपने दोस्तों के साथ मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र की कुंडा गंगा नदी में नहाने गया था। नहाते समय वह अचानक डूब गया और अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।अरशद नेशनल इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र था। सोमवार को वह अपने पांच दोस्तों के साथ घूमने निकला और कुंडा गंगा नदी में नहाने लगा। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। दोस्तों ने तुरंत परिजनों को खबर दी।

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुँची। एनडीआरएफ और गोताखोरों की मदद से तलाश अभियान शुरू किया गया, लेकिन लगभग 20 घंटे बाद भी अरशद का शव नहीं मिल सका। परिजन मौके पर देर तक रुके रहे और फिर रोते-बिलखते घर लौट गए। पुलिस ने उन्हें भरोसा दिया है कि खोज अभियान लगातार जारी रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post