वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के अवलेशपुर निवासी डॉक्टर बृज भूषण सिंह साइबर ठगी का शिकार हो गए। साइबर अपराधियों ने बिना कोई ओटीपी (OTP) भेजे ही उनके दो बैंक खातों से 3 दिनों में कुल 2.50 लाख रुपये निकाल लिए। यह रकम 8 बार में ट्रांजैक्शन कर ली गई।डॉक्टर के दोनों बैंक खाते चितईपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ोदा और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में हैं। उन्होंने बताया कि 20, 21 और 22 अगस्त को पैसे कटने का मैसेज मिलने पर उन्हें जानकारी हुई। क्योंकि वे चिकित्सक हैं और व्यस्त रहते हैं, इसलिए उन्हें देर से पता चला। उन्होंने पहले राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई न होने पर उन्होंने रोहनिया थाने में मुकदमा दर्ज कराया।रोहनिया पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 66D के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस बैंक खातों की जानकारी जुटाकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
डॉक्टर ने यह भी अनुरोध किया है कि जिन खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं, उनकी जांच की जाए और उनके खातों को सीज किया जाए।थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि डॉक्टर ने ट्रांजेक्शन से जुड़ी जानकारी और बैंक डिटेल्स तहरीर के साथ दी हैं। उसी आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच आगे बढ़ रही है।