वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र में बाबतपुर चौराहे पर 31 अगस्त की रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। रात करीब 1:30 बजे एक ट्रक ने टेम्पो ट्रैवलर को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में टेम्पो का चालक सहित कुल 6 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए बीएचयू के दीनदयाल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।पीड़ित बबलू शर्मा ने बताया कि उनका टेम्पो चौराहे से गुजर रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी और हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।फूलपुर थाने के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 281, 125(a) और 125(b) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। ट्रक के नंबर के आधार पर जांच की जा रही है ताकि आरोपी को पकड़ा जा सके।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाबतपुर चौराहे पर अक्सर तेज रफ्तार वाहनों से दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने प्रशासन से ट्रैफिक व्यवस्था को सख्त करने की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।