दलित महिला से मारपीट, जातिसूचक गालियों का मामला, 8 लोगों पर केस

वाराणसी के राजातालाब थाना क्षेत्र में एक दलित महिला के साथ मारपीट और अपमानजनक व्यवहार का मामला सामने आया है। बिरभानपुर गाँव की चंद्रकला ने आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोग उसके साथ मारपीट करने के साथ जातिसूचक गालियाँ दे रहे थे। पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।चंद्रकला ने बताया कि सूरज शर्मा और धीरज शर्मा उसके घर के वॉशरूम का वीडियो बना रहे थे। विरोध करने पर उन्होंने गाली-गलौज की। उसने 112 पर कॉल कर पुलिस बुलवाई। लेकिन अगले दिन लालजी शर्मा सहित कुछ लोग ईंट-पत्थर और डंडे लेकर उसके घर में घुस आए और लात-घूंसों से मारपीट कर दी। बचाव करने आए उसके बेटे अनिल और रिश्तेदार अखिलेश कुमार गौतम पर भी हमला किया गया। इसके बाद आरोपियों ने महिला की सोने की बाली छीन ली और जान से मारने की धमकी दी।महिला का आरोप है कि पुलिस ने समय पर मदद नहीं की, न ही मेडिकल कराया। उल्टा समझौता न करने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।

मजबूर होकर महिला ने खुद मंडलीय अस्पताल जाकर मेडिकल कराया।आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो महिला ने पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर घटना के 83 दिन बाद सूरज शर्मा, धीरज शर्मा, लालजी शर्मा, सुरेश शर्मा, राधे शर्मा, शीला देवी, ज्योति और आदित्य शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है। 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post