जमीन को लेकर विवाद ने ली जान नशे में पिता ने सोते बेटे पर किया वार

प्रयागराज के गंगापार इलाके के अहीबीपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक पिता ने शराब के नशे में अपने ही बड़े बेटे की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी। घटना रविवार देर रात की है। आरोपी पिता लालजी यादव ने पहले जमीन बेच दी थी, जिसका विरोध उसका बेटा विनोद कर रहा था। झगड़े के बाद घरवालों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कर दिया, लेकिन रात में लालजी ने कुल्हाड़ी लेकर सो रहे बेटे पर हमला कर दिया।हत्या के बाद आरोपी पिता ने अपनी पत्नी को जगाकर कहा, “हमने मार दिया, अब हमारा काम हो गया।” जब परिवार की महिलाएँ मौके पर पहुँचीं तो विनोद खून से लथपथ पड़ा था। शोर सुनकर घर के बाकी लोग और पड़ोसी भी आ गए। 

लालजी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।पुलिस ने मौके से कुल्हाड़ी बरामद की और आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी। मृतक विनोद अविवाहित था और परिवार का बड़ा बेटा था। उसकी छोटी बहन अर्चना ने बताया कि घटना से पहले परिवार ने खाना खाया था और सब सो गए थे। मृतक के मामा ने कहा कि लालजी जमीन बेच कर पैसे उड़ाता था और इसी वजह से बेटा विरोध कर रहा था। सोरांव थाने के प्रभारी ने बताया कि लालजी को जेल भेज दिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है।यह घटना परिवार और समाज में शराब के दुष्परिणामों और पारिवारिक कलह की गंभीरता को उजागर करती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post