प्रधानमंत्री मोदी का काशी दौरा जनता और कार्यकर्ताओं के साथ ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र काशी (वाराणसी) के 52वें दौरे पर आ रहे हैं। यह उनका 40 दिनों में दूसरा दौरा होगा। पीएम का हेलिपैड से लेकर ताज होटल तक जगह-जगह भव्य स्वागत किया जाएगा। स्वागत की तैयारियों में मंत्रियों, विधायकों, पार्षदों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियाँ दी गई हैं।महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने बताया कि यात्रा मार्ग पर कुल छह स्वागत प्वाइंट बनाए गए हैं, जहाँ जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गुलाब की पंखुड़ियों से पीएम का स्वागत करेंगे। महिलाएँ पुलिस लाइन गेट पर पुष्पवर्षा करेंगी। सभी स्वागत प्वाइंटों पर दो-दो मंडलों के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है।

प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 11 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुँचेंगे, फिर हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन आएँगे और सड़क मार्ग से होटल ताज जाएँगे। वहाँ मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता और लंच करेंगे। मॉरीशस के पीएम 10 से 12 सितंबर तक भारत दौरे पर रहेंगे और गंगा आरती तथा काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन करेंगे।स्वागत कार्यक्रम में विभिन्न मंडलों के कार्यकर्ता और नेताओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। महिला मोर्चा की अध्यक्ष कुसुम पटेल ने कहा कि महिलाओं की सक्रिय भागीदारी होगी और पूर्वाह्न में पुलिस लाइन पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया जाएगा। बैठक में कई प्रमुख कार्यकर्ता और महिलाएँ शामिल रहीं।यह कार्यक्रम काशी में प्रधानमंत्री के स्वागत का भव्य आयोजन होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post