प्रयागराज में युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की

प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एक युवती ने रेप और ब्लैकमेल से परेशान होकर आत्महत्या की कोशिश की। युवती ने अपने दुपट्टे से पेड़ पर फंदा बनाकर लटकने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों में से एक युवक दौड़कर आया और उसके पैर पकड़कर उसकी जान बचा ली।पीड़िता ने बताया कि सुरेंद्र नामक युवक, जिससे वह तीन साल से परिचित थी, पहले दोस्ती की और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

बाद में उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और उसका न्यूड वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल किया। परेशान होकर युवती ने जीवन समाप्त करने का प्रयास किया।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post