प्रयागराज के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के शाहपुर पीपल गांव में शनिवार को पूर्व ब्लॉक प्रमुख सोनू पासी पर हमला हुआ। कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से हमला किया और फायरिंग की कोशिश भी की। बताया जा रहा है कि यह हमला पुराने विवाद और भूमाफिया से जुड़े मामलों के कारण हुआ। कुछ महीने पहले सोनू पासी ने आरोपी के अवैध कब्जों की शिकायत की थी, जिससे दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया था।हमले के बाद सोनू पासी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
इससे पहले भी उनके परिवार पर हमले हो चुके हैं और उनके पिता की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। उस समय उन्हें सुरक्षा दी गई थी, लेकिन बाद में सुरक्षा हटा ली गई।पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और हमलावरों की तलाश कर रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वहीं, ग्रामीणों में घटना को लेकर रोष है और वे पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं।