चंदौली जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के चारी गांव में रविवार शाम जिवित्पुत्रिका व्रत के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ। कर्मनाशा नदी में स्नान कर रहे दो बच्चे अचानक गहरे पानी में चले गए और डूब गए। बच्चों में सियाराम यादव का 12 वर्षीय बेटा पियूष यादव और कलिका यादव का 9 वर्षीय बेटा हिमांशु यादव शामिल हैं।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश शुरू कर दी।
स्थानीय लोग भी देर रात तक खोज में सहयोग कर रहे हैं, लेकिन नदी में पानी अधिक होने से अभी तक बच्चों का कोई पता नहीं चल सका है। प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और तलाश जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर नदी के किनारे सुरक्षा बैरिकेड लगाए गए होते तो शायद यह हादसा रोका जा सकता था।
Tags
Trending