भदोही में धान के खेत में नवजात का शव मिला, पुलिस जांच में जुटी

भदोही के नरथुआ गांव में एक नवजात बच्ची का शव धान के खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह खेत में घास उखाड़ रहे एक किसान को बच्ची का शव दिखाई दिया, जिस पर उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।औराई कोतवाली के कोतवाल रामसरीख गौतम फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि नवजात को रुमाल में लपेटकर सड़क किनारे बने खाली रुम में छोड़ा गया था। 

घटना स्थल के सामने एक कंपनी का सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है।प्रारंभिक जांच में बच्ची के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले। पुलिस का मानना है कि यह घटना रात के समय हुई होगी। सीसीटीवी फुटेज की जांच और आसपास के इलाकों में पूछताछ के जरिए आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post