प्रधानमंत्री मोदी ने गंगा किनारे शिप रिपेयरिंग सेंटर और देश के पहले फ्रेट विलेज की रखी आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली वाराणसी के रामनगर में गंगा किनारे देश के पहले मॉडर्न शिप रिपेयरिंग सेंटर और मैदानी क्षेत्र में विकसित होने वाले पहले फ्रेट विलेज की आधारशिला रखी। यह परियोजना “समुद्र से समृद्धि” मिशन के तहत शुरू की गई है।प्रधानमंत्री ने कहा कि “चिप हो या शिप, हमें भारत में ही बनाना होगा।” उन्होंने जल परिवहन को अर्थव्यवस्था और स्थानीय रोजगार के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया।रामनगर में बनने वाले इस ड्राई-डॉक में एक साथ चार जलयानों की मरम्मत की जा सकेगी। 

अब तक यह सुविधा केवल समुद्री तटों पर उपलब्ध थी। 200 करोड़ की लागत से मल्टी-मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन किया गया, वहीं 300 करोड़ से शिप रिपेयरिंग सेंटर की आधारशिला रखी गई।परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि 111 नदियों को जोड़ते हुए जलमार्ग विकास का बड़ा कदम उठाया गया है। हल्दिया से काशी तक चलने वाले मालवाहक जहाज अब प्रदूषण मुक्त होंगे और परिवहन लागत आधी रह जाएगी।देश का पहला फ्रेट विलेज राल्हपुर, रामनगर में 100 हेक्टेयर भूमि पर विकसित होगा। यह गंगा जलमार्ग के साथ-साथ सड़क और रेल मार्ग को जोड़कर काशी को एक प्रमुख लॉजिस्टिक्स हब बनाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post