एक युवक की सिर कूंचकर हत्या कर दी गई। युवक की पहचान मुस्लिमपुरा निवासी नौशाद 26 वर्ष के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, नौशाद रात अपने दोस्तों के बुलाने पर घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा।सुबह जैतपुरा थाना क्षेत्र के जलालीपुरा चुंगी के पीछे मैदान में बच्चों ने एक शव पड़ा देखा। उन्होंने इसकी सूचना मोहल्ले वालों को दी। इसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पहचान नौशाद के रूप में की। शव की हालत देखकर स्पष्ट हुआ कि उसकी सिर कूंचकर बेरहमी से हत्या की गई है।घटना की जानकारी मिलते ही डायल-112 और जैतपुरा पुलिस मौके पर पहुंची।
बाद में DCP काशी जोन गौरव बंसवाल, ACP चेतगंज ईशान सोनी और जैतपुरा एसओ बृजेश मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और जांच की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक नौशाद पांच भाइयों में चौथे नंबर पर था। उसके पिता शमीम अहमद का पहले ही निधन हो चुका है। पुलिस को शक है कि नौशाद की हत्या उसके किसी परिचित ने की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है।