सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा इस बार 25 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। पर्व की शुरुआत 25 अक्टूबर को ‘नहाय-खाय’ से होगी, इसके बाद 26 अक्टूबर को खरना, 27 अक्टूबर को डूबते सूर्य को अर्घ्य और 28 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ यह पावन पर्व संपन्न होगा। छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 11 एनडीआरएफ बटालियन की टीमें वाराणसी, बीएलडब्लू और चंदौली के गंगा घाटों, सरोवरों व कुंडों पर तैनात रहेंगी। प्रत्येक टीम में 30 प्रशिक्षित एनडीआरएफ कर्मी शामिल होंगे। जरूरत पड़ने पर टीमों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है।NDRF के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि सभी टीमों को रेस्क्यू मोटर बोट, वॉटर एम्बुलेंस, लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय, गोताखोर, पैरामेडिकल स्टाफ, ऑक्सीजन सिलेंडर सहित सभी आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय कर सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह मजबूत बनाया गया है।घाटों पर साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, रोशनी और मेडिकल सहायता केंद्रों की व्यवस्था की जा रही है।
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे निर्धारित घाटों पर ही अर्घ्य अर्पित करें ताकि सुरक्षा बनाए रखी जा सके।BLW बरेका प्रशासन ने श्रद्धालुओं और व्रतियों से आग्रह किया है कि वे आधार कार्ड के साथ सूर्य सरोवर, बरेका पहुंचकर पंजीकरण करवाएं और प्रवेश पास प्राप्त करें। यह पास छठ पूजा के दिन सरोवर परिसर में सुव्यवस्थित प्रवेश सुनिश्चित करेगा।पास का वितरण 26 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा रहा है।

