वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E-6961 की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। विमान में फ्यूल लीक होने की सूचना के बाद पायलट ने एहतियातन यह कदम उठाया। राहत की बात यह रही कि विमान में सवार 166 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।सूत्रों के अनुसार, विमान उस समय करीब 36,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था, जब पायलट को फ्यूल लीक का संकेत मिला। वाराणसी सीमा में प्रवेश करते ही पायलट ने ATC (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) को “मेडे” मैसेज भेजा और तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी।पायलट ने बताया कि फ्यूल लीक होने के कारण इंजन रेड सिग्नल दे रहा था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ATC ने तुरंत कार्रवाई की और सिर्फ चार मिनट में रनवे को पूरी तरह खाली करा दिया गया।शाम 4:10 बजे विमान को सुरक्षित रूप से वाराणसी एयरपोर्ट पर उतारा गया। इमरजेंसी टीम पहले से रनवे पर मौजूद थी। लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। किसी भी यात्री या क्रू मेंबर को चोट नहीं आई।
एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि विमान को फिलहाल एप्रन पार्किंग क्षेत्र में खड़ा कर जांच की जा रही है। इंडिगो की तकनीकी टीम, एयरपोर्ट अथॉरिटी और अन्य एजेंसियां मिलकर फ्यूल लीक के कारणों की पड़ताल कर रही हैं।एयरलाइंस की ओर से जारी बयान में कहा गया — “वाराणसी एयरपोर्ट पर तकनीकी कारणों से उड़ान संख्या 6E-6961 को उतारा गया है। सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। यात्रियों को किसी अन्य विमान से श्रीनगर भेजने की व्यवस्था की जा रही है।”जानकारी के अनुसार, यह फ्लाइट कोलकाता से श्रीनगर जा रही थी। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद विमान को लगभग दो घंटे तक जांच के लिए पार्किंग जोन में रखा गया। अब विमान को दोबारा उड़ान भरने से पहले टेक्निकल टीम की मंजूरी का इंतजार है।

