मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे-19 पर सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों युवक तेज रफ्तार बाइक से वाराणसी से प्रयागराज की ओर जा रहे थे और रूपापुर के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराए।मृतकों की पहचान शिवम गुप्ता 22 और टीपू खान 24 के रूप में हुई है। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, तीनों युवक मिर्जापुर से वाराणसी घूमने आए थे और लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हुआ।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल अस्पताल भेजा। वहीं, दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।घटना के बाद कुछ समय के लिए नेशनल हाईवे-19 पर जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को नियंत्रित किया और स्थिति सामान्य कराई।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

