कौशांबी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 19 साल की युवती से उसके ही चचेरे भाई ने महीनों तक रेप किया। युवती गर्भवती हो गई तो परिवार ने लोकलाज के डर से पेट में पल रहे बच्चे को ट्यूमर बताकर छिपाने की कोशिश की।स्थानीय लोगों के मुताबिक, युवती का 21 वर्षीय चचेरा भाई उसे लगातार धमकाकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। गर्भ ठहरने पर परिजन उसे गर्भपात कराने ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि ऐसा करने से युवती की जान को खतरा है। मजबूरी में परिवार उसे वापस घर ले आया।9 महीने पूरे होने पर 19 अक्टूबर को युवती ने एक नवजात बच्चे को जन्म दिया। आरोप है कि परिवार ने लोकलाज के डर से उसी रात बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी और उसे कई बार जमीन पर पटक दिया। इसके बाद नवजात का शव गांव के बाहर तालाब में फेंक दिया गया।21 अक्टूबर को ग्रामीणों ने तालाब में नवजात का शव तैरता देखा और पुलिस को सूचना दी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बच्चे की मौत गला दबाने और सिर पर गंभीर चोट लगने से हुई थी। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया।
एसपी कौशांबी राजेश कुमार के निर्देश पर पुलिस ने रेप के आरोपी चचेरे भाई कुलदीप तिवारी को अतरसूईया पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया है। सीओ चायल अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।वहीं, पुलिस अब नवजात की हत्या के मामले में पीड़िता की मां और सगे भाई की भूमिका की जांच कर रही है। दोनों फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं।घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों ने इस कृत्य को अमानवीय बताया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

