सारनाथ थाना क्षेत्र के पंचक्रोशी सब्जी मंडी में सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान प्रकाश यादव के रूप में हुई है, जो मंडी में पिछले 25 सालों से पल्लेदारी का काम करता था।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रकाश के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान थे और मुंह से लगातार खून निकल रहा था। शव देखकर स्थानीय लोग और मंडी के व्यापारी मौके पर जुट गए। तुरंत सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद सारनाथ थाने की टीम और एसीपी सारनाथ मौके पर पहुंचे।स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रकाश शराब का आदी था और दीपावली की रात उसका किसी से विवाद भी हुआ था।
वहीं शव की हालत देखकर परिजनों और स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जताई है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जांच के लिए पुलिस की एक टीम सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल्स सीडीआर खंगाल रही है, जबकि दूसरी टीम परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।एसीपी सारनाथ ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

