गोरखपुर: बेकरी की दुकान पर मनबढ़ों का हमला, महिलाओं को पीटा, दुकान में तोड़फोड़ — CCTV फुटेज वायरल

शहर के बेलीपार थाना क्षेत्र में बेखौफ मनबढ़ों ने एक बेकरी की दुकान पर चढ़कर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। हमले में दुकान मालिक समेत महिलाओं को भी पीटा गया। इस दौरान महिलाओं ने अपने बचाव में कोल्ड ड्रिंक की बोतलें तक चला दीं। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें पूरी वारदात साफ दिखाई दे रही है।जानकारी के अनुसार, बेलीपार क्षेत्र के कसिहार निवासी सुमित कुमार चौरसिया की ‘चौरसिया बेकरी’ पर करीब 8:30 बजे 6-7 मनबढ़ युवक पहुंचे। पहले के विवाद को लेकर उन्होंने दुकान में घुसकर गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।दुकान पर मौजूद सुमित की बहन और मां को भी पीटा गया। इसी दौरान एक लड़की जो सामान खरीदने आई थी, हमले में घायल होकर बेहोश हो गई।पीड़ित सुमित चौरसिया ने बताया कि हमलावरों ने दुकान की कुर्सियां तोड़ दीं और काउंटर से 4 हजार रुपये निकाल लिए। उन्होंने कहा, “जब मैं गिर गया तो एक ने गले पर पैर रख दिया। सिर फट गया और मैं अचेत हो गया।”

हमलावरों ने जाते-जाते धमकी दी कि “अगर अगली बार देखा तो दुकान में आग लगा देंगे।”घटना के बाद सुमित चौरसिया ने बेलीपार थाने में नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है।थाना प्रभारी बेलीपार ने बताया कि “घटना गंभीर है, आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में पिछले कुछ दिनों से असामाजिक तत्व सक्रिय हैं। रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की जा रही है ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post