बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और लखनऊ व कानपुर मंडल के प्रभारी शमशुद्दीन राईन को पार्टी से बर्खास्त कर दिया।बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राईन पर पार्टी में अनुशासनहीनता और गुटबाजी फैलाने के आरोप लगे। इस संबंध में उन्हें कई बार चेतावनी दी गई ,लेकिन उन्होंने अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं किया।विश्वनाथ पाल ने कहा कि राईन की गतिविधियों से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंच रहा था। इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी मायावती को अवगत कराया गया, जिनके निर्देश पर राईन को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।
प्रदेश अध्यक्ष ने साफ किया कि पार्टी में अनुशासनहीनता या गुटबाजी को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बीएसपी एक अनुशासित और विचारधारा आधारित संगठन है, और ऐसे लोगों को पार्टी में जगह नहीं दी जा सकती जो संगठन के सिद्धांतों के विपरीत कार्य करें।

