कुशीनगर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जयपुर से बिहार के मधुबनी जा रही यात्रियों से भरी बस NH-28 पर पलट गई, जिसमें 27 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे में एक ही परिवार के पति, पत्नी और तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया।जानकारी के मुताबिक, श्रीकृष्णा ट्रैवल कंपनी की 56 सीटर बस में करीब 200 यात्री सवार थे। सभी लोग छठ पूजा के लिए अपने घर बिहार लौट रहे थे। हादसा बिहार सीमा से महज 500 मीटर पहले बहादुरपुर पुलिस चौकी के पास हुआ।बस पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और अंदर फंसे यात्रियों को खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला। हादसे के बाद हाईवे पर तीन घंटे तक लंबा जाम लगा रहा। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटवाया और आवागमन शुरू कराया।
घायलों को एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। प्रशासन ने बाकी यात्रियों के लिए बिहार जाने की वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई।प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि बस चालक को नींद की झपकी आने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

