बदायूं में खेत में मिला गोवंश का कटा सिर, हंगामा के बाद तीन आरोपी गिरफ्तार

बदायूं में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के एक खेत में गोवंश का कटा हुआ सिर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण और हिंदूवादी संगठन के लोग मौके पर जुट गए। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया।करीब 100 से अधिक हिंदूवादी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और कटे हुए सिर को अपने सिर पर रखकर पैदल मार्च निकालते हुए बरेली हाईवे पर जाम लगा दिया। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और भीड़ को शांत कराने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा कटा सिर कब्जे में लेने की कोशिश के दौरान कार्यकर्ताओं से तीखी बहस भी हुई। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रण में किया।

घटना के समय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों में असलम, मुजाहिद और शाहरुख को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों के पैर में गोली लगने की जानकारी मिली। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू की और पूरे मामले की जांच जारी की।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया और किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post